How to Upload Teacher's Training Needs ONLINE SURVEY । अध्यापक की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को कैसे अपलोड करें ।

How to Upload Teacher's Training Needs, Online Survey Teachers of Himachal Pradesh ।
अध्यापक की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को कैसे अपलोड करें ।


संजय कुमार




अध्यापकों की प्रशिक्षण आवश्यकता
https://www.youtube.com/channel/UCN4JoQ77yJCOjj4hhrM0DGQ

सभी अध्यापक साथियों को एक सन्देश सेल फ़ोन पर प्राप्त हो रहा है। जो इस प्रकार से है।  
Dear teacher, please share your training needs with the 
D. Ele. Edu.by filling this survey. Deadline - 24th may. 
Link:-http://bit.lyTeacherNeedsidentification 
          बहुत से अध्यापक साथी इस लिंक पर इस सर्वे को भरने/अपलोड करने का प्रयास कर रहें है। परन्तु उनको मुश्किल हो रही है। कई बार एक पेज से अगले पेज पर जाना सम्भव नहीं हो रहा है। इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से उन तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया है। अवश्य ही आपको सहायता प्राप्त होगी। 

सर्वे अपलोड/ भरने का तरीका 
1. अपने SMS App में SMS पर जाइये ।
2. दिए गए लिंक  http://bit.lyTeacherNeedsidentification को टच करें
3. नया पेज आपके ब्राउज़र में खुलेगा।
4. प्रत्येक सूचना को ध्यान से पढ़ें ।
5. अपने स्कूल का UDISE कोड भरें।
6. अपना PMIS न. भरें।
7. उसके पश्चात मांगी गयीं प्रत्येक सूचना को क्रम वार भरतें जाएँ । 
8. जब BACK  या  NEXT का लिंक आये तो NEXT पर टच  करें।
9. अगर NEXT पर कोई प्रतिक्रिया न हो तो देखें कोई सुचना छूट गयी होगी।
10. इस प्रकार सभी सूचनाएं भरते जाएँ। 
11. अंत में SUBMIT का लिंक मिलेगा उसे टच करें।
12. आपका सर्वे पूरा हो गया है। 

नीचे दिया गया वीडियो पूरा देखें और अपना सर्वे पूरा करें। यह बिलकुल सरल है। कोई प्रशन हो तो कमेंट में जरूर लिखें। 

यह वीडियो उदाहरण  के लिए है। अपना सर्वे अपनी सोच और समझ के अनुसार भरें। उसके अनुसार ही आपको प्रशिक्षण दिया जाना है।  वीडियो लिंक : https://youtu.be/n5nCacTOw6w 


 




अन्य महत्वपूर्ण लेख : एक बार अवश्य पढ़ें
1. प्राथमिक कक्षाओं में हिन्दी पत्र लेखन।

Comments